मुजफ्फरनगरः प्रदेश के पांच जिलों के जिलाधिकारी व दो जिलों के एसएसपी समेत 20 बड़े अधिकारियों के तबादले कर दिये गये। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें बस्ती जिले की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व एसपी पंकज कुमार भी शामिल हैं। बता दें कि बस्ती में भाजपा नेता की हत्या के बाद ये स्थानांतरण हुए हैं।
देर रात पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन को बस्ती का नया डीएम व हमीरपुर के एसपी हमराज मीणा को बस्ती का नया पलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि पंकज कुमार को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। बस्ती की डीएम रही माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्राॅनिक्सके पद पर भेजा गया है। गाजियाबाद के एसपी सिटीश्लोक कमार को बस्ती का नया एसपी बनाया गया है। बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर व श्रावस्ती के डीएम ओमप्रकाश आर्या को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में कपिल सिंह को राज्य पोषण मिशन का नया निदेशक बनाया गया है। नागेन्द्र शर्मा को मैनपुरी का मुख्य विकास अधिकारी, राम अछब्बर को एडीएम वित्त एवं राजस्व झांसी तथा रत्न प्रिया को फर्रूखाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
13 आईएएस व 3 आईपीएस समेत कई बडे अफसरों के तबादले