आर्य समाज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ सहरावत गौत्र की महापंचायत में नई पीढी के विकास पर दिया बल


मोरना - कस्बा भोकरहेड़ी स्थित आर्य समाज मन्दिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ महाबली पद्म विभूषण पहलवान सतपाल सहरावत द्वारा धर्मध्वजा को उच्चता प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर सहरावत गौत्र की महापंचायत भी किया गया जिसमें सहरावत गौत्र के युवाओं के भविष्य को लेकर चर्चा की गई तथा उच्च शिक्षा पर बल दिया गया। 
कस्बा भोकरहेडी में आर्य समाज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप पधारे महाबली पदम विभूषण पहलवान सतपाल सहरावत ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की चकाचैंध में बच्चों में संस्कार खत्म होते जा रहे है। हमें अपने बच्चों को संस्कारवान व चरित्रवान बनाना होगा। दिल्ली  से आए स्वामी सुभाष महाराज ने कहा कि परिवारों में यज्ञ करें। यज्ञ से बच्चे संस्कारित बनेंगे। वैदिक संस्कार चेतना अभियान के संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि भारतीय संस्कृति की जीवन परंपरा में आचरण का स्थान सदैव विचारों से ऊँचा रहा है। समारोह में महाबली पदम विभूषण सतपाल पहलवान, दिल्ली बावनी के प्रधान चैधरी धारा सिंह, सिंधु ग्राम के चैधरी धर्म सिंह सहरावत व चैधरी बलजीत सिंह का कस्बे के व्योवृद्ध युधिष्ठर सिंह व सतपाल पहलवान ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन मदनपाल सिंह, कैप्टन ज्ञानेंद्र कुमार, राजेश कुमार, ततबीर सिंह, यश्वीर सिंह, ओमवीर सिंह, श्रुति, प्रदीप, मा. सुखपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजीव आर्य, आचार्य, सुरेन्द्र आर्य, सूरजमल, राजीव कुमार, जयवीर सिंह, कक्कू, कविन्द्र आर्य, राजवीर सिंह, सुधीर, विरेन्द्र ठेकेदार, देवेन्द्र सिंह, महकसिंह, पं. योगेश दत्त आर्य, विशाल, देवराज भगतजी, विकास, परवीर सिंह, रामपाल सिंह, वरूण कुमार, आंनद कुमार, उदेश कुमार, नवीन चैधरी, मनोज प्रधान, इकबाल सिंह,  आदि मौजूद रहे। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुरेंद्र आर्य रहे। कार्यक्रम का संचालन चैधरी रामपाल सिंह ने किया। 
इससे पहले कस्बा भोकरहेड़ी इंटर काॅलेज में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाबली पदम विभूषण सतपाल पहलवान युवाओं के लिए कोई चीज असंभव नहीं है, बस उनका लक्ष्य होना चाहिए। गुरु की डांट का कभी बुरा नहीं मानना चाहिए। गुरु ही शिष्य को ऊँचा उठाता है। गुरु की ताडना से ही उन्हें कामयाबी मिली है। इससे पहले काॅलेज के प्रबंधक डा. करणवीर सिंह व प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चैधरी ने संयुक्त रूप से पदमश्री महाबली सतपाल सिंह पहलवान को शाॅल ओढ़ाकर व प्रतीक चिंह भेंट कर स्वागत किया। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. वीरपाल निर्वाल, अखिल भारतीय कुश्ती संघ के युधिष्टिर पहलवान, विनोद पहलवान, डायरेक्टर ब्रजवीर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित राठी, पं. रामकुमार शर्मा, जिला बाॅक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार, गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अजय कुमार, भाकियू के उदयवीर सिंह, वेदवीर सिंह, बाबा ओमबीर सिंह आदि मौजूद रहे।