मुजफ्फरनगरः अपने भाई के साथ परीक्षा देने के लिए आए एक युवक पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में छात्र के भाई ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तावली निवासी आजाद भेपा रोड स्थित एक इंटर कालेज में पेपर देने के लिए आया था। आजाद को छोडने के लिए उसका भाई जुबैर उसके साथ आया था। आरोप है कि उसके कालेज के बाहर कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। उसे छुडाने के लिए उसका भाई आया, तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस हमले में जुबैर के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।