एस0डी0पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में दो दिवसीय 'अंतर्विद्यालयी एस0डी0पी0एस0 माॅडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन' का शुभारंभ किया गया। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में छात्रों की नेतृत्व-क्षमता, सामूहिक कार्य-दक्षता, वाचन-लेखन कौशल, तार्किक बौद्धिक दृष्टिकोण को तराशने एवं तलाशने का सपफल प्रयास किया गया।
अंतर्विद्यालयी स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबुद्ध समाजशास्त्री पूर्व विभागाध्यक्ष ;समाजशास्त्राद्ध डी0ए0वी0 काॅलिज, मुज़्ाफ्ऱप़फरनगर के डाॅ0 कलम सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबन्ध्-समिति के सदस्यगण, प्रधानाचार्या श्रीमती चंचल सक्सैना, उपप्रधनाचार्य श्री शिवकुमार शर्मा, श्रीमती कुमुद गार्गी इंचार्ज, श्रीमती गीता मित्तल ;इंचार्ज मिडिल विंगद्ध, श्रीमती नूपुर गोयल, श्री एपफ0एस0 खान व श्रीमती पुनीता भंडारी ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्लोक-स्तुति की गयी। तत्पश्चात् वीना शर्मा के निर्देशन में विश्व-कल्याण एवं विश्व-शांति हेतु छात्रों ने सुमध्ुर कंठ से ईश-प्रार्थना की। अतिथिगण का स्वागत करते हुए प्रधनाचार्या श्रीमती चंचल सक्सैना ने इस माॅडल सम्मेलन की गैर शैक्षणिक गतिविध् िके रूप में उपयोगिता को स्पष्ट किया। मुख्य अतिथि डाॅ0 कलम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए सम्बोध्ति किया। डाॅ0 सिंह ने विश्व के समक्ष साइबर अपराध्, डेटा सुरक्षा, बौ(िक सम्पदा अध्किार, संकटग्रस्त क्षेत्रों में मानवाध्किार उल्लंघन समस्या, ऊर्जा के नवीनीकरण आदि पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। 'एस0डी0पी0एस0 माॅडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन' के महासचिव मास्टर 'प़फारान मूनिस' ने हैमर-ध्वनि द्वारा सम्मेलन के प्रारम्भ की औपचारिक घोषणा की।
एस0डी0पी0एस0 माॅडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन के प्रतिभागी समस्त छात्रों को चार समितियों में विभाजित कर उन्हें सुरक्षा-परिषद, मानवाध्किार आयोग, पर्यावरण कार्यक्रम समिति एवं भारतीय संसद के रूप में संगठित किया गया। सुरक्षा परिषद में ''साइबर सुरक्षा और कानून'' मानवाध्किार समिति ने ''विवादग्रस्त क्षेत्रों में मानवाध्किार उल्लंघन'' पर्यावरण समिति ने ''अक्षय ऊर्जा तक बढ़ती पहुँच'' को एजेंडा बनाया। भारतीय संसद के रूप में संगठित छात्रा प्रतिनिध्यिों ने 'आरक्षण' एवं 'कानून और समाज सुधर' को अपनी विचार अभिव्यक्ति का विषय बनाया। प्रत्येक समिति के छात्रा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने अपने भाषण में निर्धरित विषय पर विचार अभिव्यक्त किए। विभिन्न देशों के प्रतिनिध् िकी भूमिका में छात्रों ने अपनी समिति से जुड़े निर्धरित विषय पर अपने देश की स्थिति एवं विचारों के अनुकूल तार्किक चर्चा की। पर्यावरण कार्यक्रम समिति के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर महत्त्वपूर्ण प्रश्नों पर अपने विचार अभिव्यक्त किए गए। साथ ही 'अक्षय ऊर्जा तक बढती पहुँच' का अभिनन्दन किया गया। 'सुरक्षा परिषद' के द्वारा निर्धरित एजेंडा 'साइबर सुरक्षा और कानून' के अन्तर्गत साइबर अपराध और उसे रोकने के लिए बने कानून को प्रत्येक देश के छात्रा प्रतिनिध् िने अपने देश की व्यवस्था के अनुसार अभिव्यक्त करने का प्रयास किया। विवाद ग्रस्त क्षेत्रों में होने वाले मानवाध्किार उल्लंघन को स्पष्ट करते हुए 'माॅडल मानवाध्किार आयोग' ने प्रत्येक नागरिक को मानवाध्किार से अवगत होने व उल्लंघन न करने के प्रति सतर्क रहने पर आम सहमति प्रकट की। भारतीय संसद के रूप में संगठित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि छात्रा सांसदों ने आरक्षण के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार अभिव्यक्त किए।
विद्यालय के इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में 11 विद्यालयों के 200 छात्रों की प्रतिभागिता रही। सभी समितियों की गतिविध् िका निरीक्षण करने के लिए बाह्य एवं आन्तरिक निर्णायक-मंडल की नीर-क्षीर विवेकी भूमिका का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। एस0डी0पी0एस0 एम0यू0एन0 निर्देशक श्रीमती चंचल सक्सैना, प्रवक्ता श्री एपफ0एस0 खान एवं श्रीमती पुनीता भंडारी के अथक् परिश्रम एवं कुशल कार्यशैली ने इस कार्यक्रम के शुभारम्भ को गरिमापूर्ण सपफलता प्रदान की।
आगामी दिवस के कार्य-वृत्त के अन्तर्गत छात्रा सांसद 'कानून एवं समाज सुधर' विषय पर भाषण द्वारा अपने विचार अभिव्यक्ति करेंगे और उपर्युक्त समितियाँ अपने निर्धारित कार्य-वृत्त को गतिशील रखते हुए समुचित प्रस्ताव पारित करेंगी। विभिन्न समितियों में विभाजित सभी छात्रा सांसदों एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिध् िरूप में छात्रों के द्वारा किया गया विचार-मंथन सपफल, सार्थक एवं योग्यतावधर््क रहा। कल समापन कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा व पुरस्कार वितरण में सभी स्कूलों के प्रतिभागी सम्मिलित रहेंगे।
अन्तर्विद्यालयी एस0डी0पी0एस0 माॅडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का शुभारंभ