अवैध संबंधों में बाधक बनी तो न्यूज एंकर ने करा दी पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश मे इटावा पुलिस ने न्यूज एंकर की पत्नी दिव्या मिश्रा हत्याकांड का खुलासा करते उसके पति समेत तीन टीवी पत्रकारो का गिरफतार करने का दावा किया है । 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज यहाॅ बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर 2 और तीन बजे के बीच दिव्या मिश्रा की उसके कटरा बलसिंह स्थित आवास पर तीसरी मंजिल मे हत्या कर दी गई थी । 
उन्होने बताया कि पुलिस के लिये चुनौती बने दिव्या मिश्रा हत्याकांड का घटना के चैथे दिन पुलिस ने खुलासा किया । 
उन्होने बताया कि हत्या के बाद पुलिस पडताल मे सर्विलांस के अलावा अन्य तथ्यो से पूछताछ मे इस बात का खुलासा हुआ कि न्यूज एंकर अभिजेश मिश्रा की एक न्यूज चैनल मे काम करने वाली महिला पत्रकार से अवैध संबध स्थापित हो गये जिसके बाद से वह अपनी पत्नी का बीच से हटाना चाहता था । इसी को लेकर दिव्या और अभिजेश के बीच करीब 8 माह से विवाद चल रहा था । 
उन्होने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या के मामले में न्यूज एंकर पति अजितेश मिश्रा ,पत्रकार अखिलेश कुमार सिंह और साथ मे ही काम करने वाली महिला साथी भावना आर्या को गिरफतार कर लिया गया है । न्यूज चैनल में काम करने वाली पत्रकार भावना आर्या से संबधो के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिलाया गया है । उन्होने बताया कि भावना को लेकर करीब 8 माह से दिव्या ओर अजितेश के बीच विवाद चल रहा था । 
उन्होने बताया कि भावना के चैनल से रिजाइन करने के बाद अजितेश ने भी 30 सितम्बर को एफ.एम.चैनल को रिजाइन कर दिया था । अजितेश के साथ काम करने वाले एम.एफ.न्यूज चैनल पत्रकार अखिल सिंह ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया । 
उन्होने बताया कि अखिल सिंह दिव्या का मुंह बोला भाई बन कर रहता था,नोयडा में दिव्या ने राखी भी बधवाई थी लेकिन जब दिव्या को मारने आया और दिव्या ने अपनी शादी का एलबल दिखाया था उस समय अखिल ने दिव्या को मारने का इरादा छोड दिया लेकिन अजितेश ने दिव्या की हत्या के लिए दबाब बनाया
उन्होने बताया कि दिव्या के मोबाइल ने खोला हत्या का राज खोला है । शादी के चार साल बाद दिव्या के बच्चा न होना भी हत्या की वजह में से एक है । उन्होने बताया कि 14 तारीख की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच दिव्या मिश्रा की घर के अंदर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद प्रथम दृष्ट्या किसी नजदीकी द्वारा घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा था। इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस की जांच में दिव्या के पति न्यूज एंकर अजितेश मिश्रा द्वारा हत्या कराये जाने स्पष्ट हुआ है ।जिसके बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होने बताया कि अजितेश अपनी पत्नी की हत्या के बाद भावना से शादी करना चाहता था इसी के चलते उसने एक रात शराब पिलाने के बाद पत्रकार साथी अखिल सिंह से दिव्या की हत्या करने के हामी भरवा ली । इसी कडी मे अखिल 14 अक्टूबर को इटावा आया और दिव्या के घर पर होशियारी से पहुंचा जब दिव्या और अखिल चाय पीकर फ्री हो गया उसके बाद दिव्या की हत्या उसने गुलदस्ता सिर मे मार कर दी और बडे ही आराम से घर से हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया । 
उन्होने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता ेंसे की गयी पूछताछ में अभियुक्त मृतका के पति (न्यूज चैनल एन्कर) अजितेश मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेरे व मेरी पत्नी के बीच में अक्सर कहा सुनी होती रहती थी मेरे साथ न्यूज चैनल में काम करने वाली एक महिला से मेरे सम्बन्ध थे जिसका पता मेरी पत्नी दिव्या मिश्रा उर्फ वर्षा को चल गया था जिसको लेकर मेरे तथा मेरी पत्नी के बीच काफी विवाद भी रहता था तथा 7 अक्टूबर को को मेरी पत्नी द्वारा मेरी महिला मित्र से फोन पर काफी कहा सुनी भी हुई थी जिसके सम्बन्ध में मेरे साथ काम करने वाले अधिकतर लोगों को पता लग गया था इस को लेकर मेरे व मेरी पत्नी के बीच भी फोन पर काफी कहा सुनी हुई थी जिससे परेशान होकर मैने अपनी महिला मित्र व मेरे साथ न्यूज चैनल में साथ में काम करने वाले अन्य साथी अखिल कुमार ंिसंह के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनायी।
उन्होने बताया कि योजना के अनुसार अखिल कुमार ंिसंह कोकटरा बल सिंह स्थित अपने घर भेजा था चूकिं मेरी पत्नी अखिल से पूर्व से परिचित थी जिस कारण से मृतका ने उसे घर अन्दर आने दिया । 
उन्होने बताया कि अखिल ने पूछताछ में बताया कि घर में आने के उपरान्त दिव्या मिश्रा से बातचीत हुई एवं दिव्या द्वारा मुझे अपनी शादी की एलबम दिखाई गयी इसी दौरान मैने मौका पाकर दिव्या मिश्रा के सिर पर गुलदस्ते से बार करके उसे घायल कर दिया इसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई भी हुई एवं मेरे द्वारा उसका सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी।
उन्होने बताया कि दिव्या हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रूपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया है ।