तहसील जानसठ के निकटवर्ती सादपुर गाँव के पूर्व प्रधान मोहम्मद वे पूर्व जिला पंचायत सदस्य याकूब अली के सबसे छोटे बेटे जोकि मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियो थेरेपी)का कोर्स कर रहा था कल शाम संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुजम्मिल पुत्र याकूब अली उम्र लगभग 20 वर्ष जोकि सुभारती मेडिकल कॉलेज में बीपीटी का छात्र था और अंतिम वर्ष में पढ़ रहा था उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक ने लिविंग रूम किराए पर लिया हुआ था। बताया गया,कि शव कमरे के अंदर सीलिंग फैन से लटका मिला था।
जैसे ही 20 वर्षीय मोहम्मद मुजामिल की मौत की खबर परिवार और इलाके में पहुंची, तो गांव और परिवार में कोहराम मच गया हर कोई मेरठ की ओर दौड़ा परिवार के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक पुलिस उसे मेडिकल ले आई थी। परिवार वाले देर रात बिना किसी कार्यवाही व बिना पीएम के ही उसके शव को लेकर गांव पहुंचे क्षेत्र और गांव वासी मृतक युवक को देखने के लिए उमड़ पड़े और परिवार वालों को सांत्वना दी।
शनिवार सुबह 9:45 बजे, गांव के आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के मैदान में अंतिम संस्कार प्रार्थनाएं आयोजित की गईं। और नमाज़ ऐ जनाजा हजरत मौलाना नजीर अहमद कासमी ने पढ़ाई। और हजारों नम आंखों ने मृतक युवक को सुपुर्द ए खाक किया। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें धार्मिक विद्वानों, राजनीतिक, सामाजिक सहित पूर्व सांसद कादिर राणा, पप्पू राणा पूर्व विधायक सामाजिक कार्यकर्ताओं वह क्षेत्र के ग्राम प्रधानों वह क्षेत्र की हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।
पिछले सप्ताह से लेकर अब तक 3 जवान मौतों से गांव के लोगों में गम का माहौल है बताते चलें, कि सादपुर व अखलाक पुर एक ही गांव मोहल्ले माने जाते हैं इससे पहले अखलाक पुर में दो युवकों की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और अभी तक लोग यह गम भी नहीं भूले थे कि आज फिर सादपुर से एक नौजवान का जनाजा उठा। जिससे प्रत्येक गांव वासी गमगीन नजर आया और गांव में चूल्हे तक नहीं जले हर कोई बस गम में डूबा हुआ था।