भरी पंचायत में बोला 'तलाक, तलाक, तलाक"
मुजफ्फरनगरः अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर एक  विवाहिता को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया।  परिजनों द्वारा समझौते के लिए बुलाई पंचायत में विवाहिता के पति ने गाली-गलौच करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया।  विवाहिता ने ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकए एसएसपी से गुहार लगाई है।

भौराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम सावटू निवासी एक विवाहिता ने एसएसपी को मिलकर बताया कि उकसी शादी झिंझाना निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में उसके परिजनों द्वारा 15 लाख रूपये खर्च किया गया था, परन्तु उसके ससुराली इस दहेज से खुश नहीं थे और वह अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रूपये की मांग कर रहे थे।  रूपये न देने पर ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था और मारपीट कर घर से निकाल दिया था। बाद में समाज के लोगों ने दोनों पक्षों में समझा-बुझाकर समझौता करा दिया था और िववाहिता दोबारा ससुराल चली गई थी, परन्तु ससुरालियों का रवैया नहीं सुधरा और उन्होंने दोबारा विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान विवाहिता के देवर व एक अन्य ने उसके साथ रेप किया। विवाहिता का पति भी उसे प्रताडित करने के लिए उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म करता था। विवाहिता ने अपने पति व देवर की हरकत अपनी सास व अन्य ससुरालियों को बताई, तो सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। आरोपियों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया।  आरोप है कि विवाहिता जब अपने घर रह रही थी, तो उसके परिजनों ने समाज के लोगों के बीच में डालकर समझौते के लिए चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में एक पंचायत बुलाई।  आरोप है कि भरी पंचायत में उसकी पति ने विवाहिता के साथ गाली-गलौच करते हुए तीन बार उसे तलाक कह दिया। पीड़िता ने इस मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग की है।