बुढ़ाना में लगे निशुल्क कैंप में आये 121 मरीज, दी सप्ताहभर की दवाई

बुढ़ाना। रविवार को इंडियन हर्बल फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) के सोजन्य से बुढ़ाना कस्बे के मौहल्ला मिर्दगान में सलीम कुरैशी के आवास पर एक बार फिर पथरी व शुगर का निःशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें इस बार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। इस कैंप में सबसे अच्छी बात यह रही कि जिन मरीजों ने यहां पिछले सप्ताह अपना चेकअप कराकर एक सप्ताह की दवाई ली थी उनको काफी आराम लगा। उन्होंने डाक्टरों की टीम को धन्यवाद किया। कैंप का उद्घाटन बसपा नेता सतीश भारती द्वारा किया गया। इस बार 121 मरीज आये। डाक्टर यामीन सिद्दीकी व एमके सिद्दीकी ने मरीजों का चेकअप कर उनको फ्री में एक सप्ताह की दवाईयां दी। जिनमें सबसे ज्यादा मरीज शुगर के मिले। इस मौके पर सलीम कुरैशी, नसीम कुरैशी, गौरव कुमार, सईदा मंसूरी, फरहान मंसूरी, फैसल फरियाद, सूफियान कुरैशी, अफनान कुरैशी, जैद कुरैशी, शायान कुरैशी आदि मौजूद थे।