एसएसपी ने किया चैकी की नई इमारत का उद्घाटन


मोरना - थाना भोपा क्षेत्र की सीकरी चैकी के नये भवन का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा फीता काटकर किया गया तथा कांस्टेबल गौरव मावी व राहुल चन्देला का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। एसएसपी द्वारा दोनों कांस्टेबल को उपहार भेंट किये गये। वहीं पुलिस कप्तान ने ब्रिटिशकालीन पनचक्की को भी देखा। इस अवसर पर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। 
निरगाजनी गंगनहर झाल पर सीकरी चैकी की नई इमारत के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने थाना भोपा के समस्त स्टाफ की मीटिंग ली तथा आवश्यक हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में तैनात चैकीदार व बीट कांस्टेबल गांव की सभी गतिविधियों की सूचनाएं चैकी प्रभारी अथवा थाना प्रभारी को नियमित नोट करायेंगे। प्रत्येक धार्मिक स्थल की लोकेशन व उसके संरक्षक का मोबाईल नम्बर व गांव अथवा कस्बे के गणमान्य व्यक्ति तथा संदिग्ध व्यक्ति, झगडा फसाद करने वाले तथा जुआरी, सट्टेबाज, अवैध शराब बेचने वालांे आदि सभी को चिन्हित करने के साथ बडे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व धार्मिक आयोजनों के आयोजकों के बारे में पूरी जानकारी सहित डिजिटल वाॅलन्टियर्स से समन्वय स्थापित करने के आदेश दिये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनन्जय सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल, थाना ककरौली प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वासिफ सिद्दीकी, उपनिरीक्षक लेखराज सिंह, संजय राणा, सुनील कुमार अत्री, बीरसिंह, अवधेश शर्मा, चन्द्रपाल सिंह, विनोद कुमार, चतर सिंह आजाद, शेरसिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित राठी, कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह, राजेश सहरावत, पं. विनोद शर्मा, चै. उदयवीर सिंह, योगेश शर्मा, पं. रामकुमार शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, रामसहोदर मिश्रा, इरफान अली अप्पी, मौ. इजहार प्रधान, आबाद हसन, शुजाउर्रहमान, अफसर कुरैशी, बिट्टू प्रधान, रविन्द्र छोटा, योगेश प्रधान, संसार सिंह, सुक्रमपाल सिंह, मेनपाल, यशपाल, दारासिंह, गुलफाम, सतीश सहरावत, रामपाल सिंह उपस्थित रहे। वहीं गांव में चैकीदारों को दीपावली का उपहार दिया गया।