गौरक्षा सोसाइटी की मासिक मीटिंग एसडी पब्लिक स्कूल में हुई सम्पन 

बुढ़ाना। हिंदू मुस्लिम गौरक्षा सोसायटी (रजि.) की मासिक मीटिंग रविवार को कस्बे की मास्टर कालोनी में स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में हुई। जिसमें सोसाइटी की आगामी नीतियों पर विचार विमर्श किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर जावेद उस्मानी ने कहा कि यह सोसाइटी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करेंगी। अनिल दत्त शर्मा ने कहा कि जल्दी ही सोसाइटी के सभी पदाधिकारी अधिकारियों से मिलकर यहां की गौशालाओं के प्रबंधन में अपना भरपूर सहयोग देंगे। इस मीटिंग में मुखिया सलीम राणा, उपाध्यक्ष खुर्शीद सैफी, महासचिव अनिल दत्त शर्मा, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, लियाक़त सिद्दीकी और मीडिया प्रभारी सैय्यद शाहनवाज मौजूद थे।