शाहपुर। विकास खंड क्षेत्र के गाव प्रणामी आयोजित खुली बैठक में घंटों की गहमागहमी के बाद राशन डीलर का निर्विरोध प्रस्ताव पारित कर दुकान का आवंटन किया गया ।
शाहपुर के गांव पलड़ा में राशन की दुकान लंबे समय से रिक्त पड़ी हुई थी। लगभग एक वर्ष पूर्व हुए प्रस्ताव में विवाद के चलते दुकान का आवंटन नहीं हो सका था। सोमवार को गांव पलड़ा में आयोजित खुली बैठक में 4 दावेदारों ने राशन की दुकान के लिए अपनी दावेदारी पेश की जिसमे कई घंटे तक गहमागहमी चलती रही। कई बार मामला गर्मागर्मी का भी हुआ। घण्टो चली बैठक में गहमागहमी के बीच मौजूद विकास खंड कार्यालय व पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान अकील खान ने शांति बनाए रखने का प्रयास कर राशन की दुकान का प्रस्ताव निर्विरोध करने के लिए सुनील प्रजापत पुत्र रामचंद्र प्रजापत का नाम पेश किया जिसके बाद सुनील प्रजापत के नाम पर दुकान के चयन का प्रस्ताव निर्विरोध हो गया। गांव में निर्विरोध प्रस्ताव होने से प्रस्ताव होकर दुकान आवंटन होने से विकासखंड व पूर्ति विभाग के लोगों ने राहत की सांस ली।
फोटो परिचय:- शाहपुर के गांव पलड़ा में आयोजित खुली बैठक में ग्रामीणों को शांत कर समझाते हुए ग्राम प्रधान अकील खान व मौजूद भीड़