तितावी। घर से लापता एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गांव नरोत्तमपुर माजरा का रहने वाला 50 वर्षीय अमशीद पुत्र अलमुद्दीन रविवार शाम घर से लापता था। उसके परिजनों ने हर जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। सोमवार को कुछ ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव सांझक रोड के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव के होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि यह तो अमशीद का शव है। पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि अमशीद का किसी से कोई झगड़ा आदि भी नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि अमशीद ने गृहकलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर अमशीद का शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।