मुजफ्फरनगरः एक ओर जहां यातायात पुलिस व जनपद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कागजों की चेकिंग कर लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों ने इस चेकिंग का भी तोड़ ढूंढ लिया है। पुराने वाहनों का कुछ लोगों द्वारा फर्जी बीमा बनाकर दिया जा रहा है, जिससे चेकिंग के समय उन पर इंश्योरेंस न होने का जुर्माना न लग सके। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक उपभेक्ता बीमा कंपनी में बीमे को चेक कराने के लिए पहुंच गया। कंपनी ने अज्ञात के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपने अधिनस्थों को निर्देश दिये गये हैं कि वह सघन चेकिंग अभियान चलायें और जिन लोगों के पास उनके वाहनों के कागज पूरे नहीं हैं, उनका चालान किया जाये। इस दिशा निर्देशों के चलते पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। पुलिस के इस अभियान का फायदा कुछ ऐसे लोगों द्वारा उठाया जा रहा है, जो लोगों को भ्रमित कर उन्हें कम कीमत में फर्जी बीमा थमा रहे हैं। एक उपभेक्ता शाहनवाज को जब इस बीमे पर शक हुआ, तो वह कंपनी के आफिस पहुंच गया और वहां मौजूद कर्मचारियों से बीमा चेक करने के लिए कहा। कंपनी के कर्मचारियों ने बीमा चेक किया, तो पता चला कि वह फर्जी है। इस फर्जी वाडे का खुलासा होते ही कंपनी के कर्मचारी एक्टिव मोड में आ गए। रेलवे रोड स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी के कमचारी कुशलवीर ने अज्ञात इश्योरेंस कंपनी एजेन्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।