मुजफ्फरनगर : डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में 70वीं जनपदीय बालक-बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने पूरा उत्साह दिखाया। यह प्रतियोगिता डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव व एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रजनी गोयल के संयोजन में आयोजित की जा रही है।
एथलेटिक प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सागर प्रथम, जय हिन्द इंटर कॉलेज चरथावल के मोहम्मद आरिफ द्वितीय व प्राणनाथ इंटर कॅलेज रतनपुरी खतौली के मोहम्मद शाहर तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में केके इंटर कॉलेज बघरा के शाहिद प्रथम, किसान इंटर कॉलेज ककरौली के सौर•ा द्वितीय व वैदिक इंटर कॉलेज सिसौली के अमित कुमार तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में पीकेट इंटर कॉलेज खतौली के अक्षय प्रथम, केके इंटर कॉलेज बघरा के आसिफ द्वितीय व इंटर कॉलेज •ोकरहेड़ी के प्रिंस तृतीय रहे। वहीं 500 मीटर की वॉक गुरु गिरजानंद इंटर कॉलेज के गौरव कुमार ने जीती। इसके अलावा •ााला फेंक में पीकेट इंटर कॉलेज खतौली के अकरम मलिक प्रथम, गांधी इंटर कॉलेज चरथावल के मोहम्मद शाहरुख द्वितीय व किसान इंटर कॉलेज अलीपुरखेडी के रहीस अली तृतीय रहे। त्रिकूद में केएस इंटर कॉलेज कुरालसी के आकाश प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के मोहम्मद शाहनजर द्वितीय व केएस इंटर कॉलेज जानसठ के शाहनवाज तृतीय रहे। 6000 मीटर क्रॉस कंट्री में पीकेट इंटर कॉलेज खतौली के अक्षय प्रथम, चौ. छोटूराम इंटर कॉलेज के विवेक कुमार द्वितीय व चौ. छोटूराम इंटर कॉलेज के सचिन तृतीय रहे। 100 मीटर दौड में राजकीय इंअर कॉलेज में सागर नायक प्रथम, कल्पना चावला इंटर कॉलेज शाहपुर के शोएब द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रीतम सिंह तृतीय रहे। लम्बी कूद में केएस इंटर कॉलेज कुरालसी के आकाश प्रथम, किसान इंटर कॉलेज अलीपुर के रवि कुमार द्वितीय व किसान इंटर कॉलेज अलीपुर के रितिक धामा तृतीय रहे। ऊंची कूद में प्राणनाथ इंटर कॉलेज खतौली के आकाश प्रथम, ग्रेन चेम्बर इंटर कॉलेज के मोहिन द्वितीय व केआईसी खतौली के मुकुल तृतीय रहे। गोला फेंक में चौ. छोटूराम इंटर कॉलेज के पीयूष बालियान प्रथम, डीएवी जानसठ के विवेक द्वितीय व स.इं.कॉलेज लोहड्डा के प्रवेन्द्र राणा तृतीय रहे।
जूनियर बालिक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जनता इंटर कॉलेज हरसौली के मोहम्मद लुकमान प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज बधाईकलां के अ•िाषेक मलिक द्वितीय व ज.स. इंटर कॉलेज •ोपा के अनुज पाल तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में किसान इंटर कॉलेज अलीपुर के रवि कुमार प्रथम, पीकेट इंटर कॉलेज खतौली के सुनील व एसकेडी इंटर कॉलेज •िाक्की •ांडूर के तेजप्रताप चंदेल तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में किसान इंटर कॉलेज अलीपुर के रवि कुमार प्रथ्ज्ञम, जय हिन्द इंटर कॉलेज चरथावल के अक्षय द्वितीय व पीकेट इंटर कॉलेज के सुनील तृतीय रहे। 5000 मीटर वॉक डीएवी जानसठ के जगवीर सिंह ने जीती। लम्बी कूद में एसडी इंटर कॉलेज के राकिब प्रथम, गुरु विरजानंद इंटर कॉलेज के अर्जुन द्वितीय व जय हिन्द इंटर कॉलेज चरथावल के अजय तृतीय रहे। त्रिकूद में गुरु विरजानंद इंअर कॉलेज के अर्जुन प्रथम, एसडी इंटर कॉलेज के मोहम्मद शाकिब द्वितीय व आर्य एकेडमी शाहपुर के राजा तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में जनता इंटर कॉलेज हरसौली के मोहम्मद लुकमान प्रथम, जनता इंटर कॉलेज •ोपा के अनुज पाल द्वितीय व इंटर कॉलेज •ोकरहेड़ी के दिनेश तृतीय रहे। •ााला फेंक में इंटर कॉलेज दूधली के सन्नी कोरी प्रथम, इंटर कॉलेज •ोकरहेड़ी के विशान्त द्वितीय व ककरौली के मोहित सौदाई तृतीय रहे। ऊंची कूद में केआईसी ककरौली के मोहित सौदाई प्रथम, केके जैन खतौली के अ•िाषेक तोमर द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज के शिवम तृतीय रहे। वहीं गोला फेंक में केएसई कुरालसी के प्रशान्त प्रथम, इस्लामिया इंटर कॉलेज के मोहम्मद सोमीन द्वितीय व जनता इंटर कॉलेज •ोपा के आशुतोष तृतीय रहे।
सब जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में किसान इंटर कॉलेज अलीपुरखेड़ी के आकाश कुमार प्रथम, एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के शालिक चौधरी द्वितीय व डीएवी इंटर कॉलेज सिसौली के आमिर मलिक तृतीय रहे। 600 मीटर दौड में किसान इंटर कॉलेज अलीपुरखेड़ी के आकाश कुमार प्रथम, केके इंटर कॉलेज बघरा के सूर्यकान्त द्वितीय व जनता इंटर कॉलेज हरसौली के उमेश तृतीय रहे। लम्बी कूद में डीएवी इंटर कॉलेज सिसौली के मोहित कुमार प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज सिसौली के आमिर मलिक द्वितीय व किसान इंटर कॉलेज अलीपुरखुर्द के मोहित तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में विश्वकर्मा जड़ौदा के उवेश चौधरी प्रथम, जनता इंटर कॉलेज हरसौली के वासिक चौधरी व डीएवी सिसौली के अर्जुन तृतीय रहे। ऊंची कुद में कुंदकुंद खतौली के अक्षय प्रथम, जनता •ोपा के शिवम द्वितीय, डीएवी सिसौली के निखिल तृतीय रहे। गोला फेंक में एसडी दूधली के नीरज प्रथम, डीएवी जानसठ के शु•ाम सैनी द्वितीय व एसडी मुजफ्फरनगर के सुहैब अली तृतीय रहे।
सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में होली चाइल्ड इंटर कॉलेज जडौदा की उर्वि चौधरी प्रथम, प्राणनाथ इंटर कॉलेज रतनपुरी खतौली की ज्योति चौधरी द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड में अमृत इंटर कॉलेज की चेतना प्रथम, कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज जागाहेड़ी की नेहा द्वितीय रही। 600 मीटर दौड़ में अमृत इंटर कॉलेज की चेतना प्रथम, एसडी गर्ल्स की आकांक्षा द्वितीय व प्राणनाथ इंटर कॉलेज रतनपुरी के जानवी सोम तृतीय रही। लम्बी कूद में कबूल कन्या इंटर कॉलेज खतौली की कशिश प्रथम, स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज •ोपा की अंशुल द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज सिसौली की प्रियंका तृतीय रही। 400 मीटर दौड में प्राणनाथ इंटर कॉलेज खतौली की ज्योति चौधरी प्रथम, अमृत इंटर कॉलेज रोहानाकलां की चेतना द्वितीय व होली चाइल्ड जड़ौदा की उर्वी चौधरी तृतीय रही। ऊंची कूद में कल्याणकारी जागाहेड़ी की नेहा प्रथम, स्वामी कल्याण देव •ोपा की अंशुल द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज सिसौली की प्रियंका तृतीय रही। गोला फेंक में कबूल कन्या इंटर कॉलेज सिसौली की नेहा प्रथम, एसडी दूधली की कुमकुम द्वितीय व जनता इंटर कॉलेज •ोपा की तनु तृतीय रही।
सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जय हिन्द इंटर कॉलेज की रश्मि प्रथम, बलवंती इंटर कॉलेज बिटावदा की निकेता द्वितीय व डीएवी इंटर कॉलेज की खुशी चौधरी तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में केएस इंटर कॉलेज कुरालसी की सोमना प्रथम, गुरु बिरजानंद इंटर कॉलेज रामपुर की कुनिका द्वितीय व श्री देवी मंदिर इंटर कॉलेज खतौली की बुशरा तृतीय रही। 1500 मीटर दौड़ में गुरु बिरजानंद इंटर कॉलेज की कुनिका प्रथम, अमृत इंटर कॉलेज रोहानाकलां की ज्योति द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज •ौंसी की तनु रानी तृतीय रही। 4000 मीटर क्रॉस कंट्री में गुरु बिरजानंद इंटर कॉलेज रामपुर की कुनिका प्रथम, केके जैन इंटर कॉलेज खतौली की शालू द्वितीय व अमृत इंटर कॉलेज रोहानाकलां की ज्योति तृतीय रही। लम्बी कूद में कबूल कन्या इंटर कॉलेज खतौली की नेहा प्रथम, गुरु बिरजानंद इंटर कॉलेज पूनम द्वितीय व महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना की निशा तृतीय रही। •ोला फेंक में कबूल कन्या इंटर कॉलेज खतौली की नेहा प्रथम, किसान इंटर कॉलेज ककरौली की रूपल चौहान द्वितीय व एसकेडी बालिका इंटर कॉलेज •ोपा की पलक तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में जय हिन्द इंटर कॉलेज चरथावल की रश्मि प्रथम, डीएवी की खुशी चौधरी द्वितीय व किसान रसूलपुर की काजल रानी तृतीय रही। ऊंची कूद में केके जैन खतौली की शालू प्रथम, घटायन की शिवानी द्वितीय व वैदिक इंटर कॉलेज सिसौली की साक्षी तृतीय रहीं। गोला फेंक में केके जैन खतौल्ी की शालू प्रथम, वैदिक इंटर कॉल्ेज सिसौली की आरती द्वितीय व एसडी दूधली की रजनी तृतीय रही।
जूनियर बालिका वर्ग की लम्बी कूद में वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज की दीपा प्रथम, प्राणनाथ इंटर कॉलेज रतनपुरी की सलोनी द्वितीय व सरस्वती इंटर कॉलेज पीपलहेड़ा की राधिका तृतीय रही। •ााला फेंक में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी की दीपा चौधरी प्रथम, महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना की सोनिका चावला द्वितीय व देवी मंदिर इंटर कॉलेज खतौली की किरण तृतीय रहीं। त्रिकूद में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी की शाहरूनिशा प्रथम, वैदिक पुत्री पाठशाला की दीपा द्वितीय व जनता इंटर कॉलेज की सुमन तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में प्राणनाथ इंटर कॉलेज रतनपुरी की वर्षा प्रथम, प्राणनाथ खतौली की अंकिता द्वितीय व अमृत इंटर कॉलेज रोहानाकलां की अश्विना कश्यप तृतीय रही। 3000 मीटर वॉक में अमृत इंटर कॉलेज रोहानाकलां की सलोनी प्रथम व मोरना की सोनिया चावला द्वितीय रहीं। ऊंची कूद में प्राणनाथ खतौली की सलोनी प्रथम, कबूल कन्या इंटर कॉलेज खतौली की नेहा द्वितीय व एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कालोनी की पूजा तृतीय रही। गोला फेंक में सुक्खनलाल इंटर कॉलेज मीरापुर की वाजिदा प्रथम, पीपलहेड़ा की राधिका द्वितीय व एमडी दूधली की रिया तृतीय रहीं।
इस प्रतियोगिता के आयोजन में इंछाराम, सत्यकाम तोमर, डा. राहुल कुशवाह, प्रमोद कुमार, अरविन्द कुमार, अक्षय कुमार, विपिन त्यागी, गया प्रसाद, मनोज, दीपक बालियान, रमन, रवि कुमार, नगेन्द्र, हंस कुमार, मुकेश कुमार, विकास, विनित, विनुज, वाकर अली, डा. राजबल सैनी, नीरज कुमार, रचना रावत, प्रियंका शर्मा, बबीता राना, सुनीता गर्ग, दीपा पंवार, सीमा सिंघल, विनिता जैन, शिल्पी कौशिक, नेहा धीमान, सविता रानी, नरेश सैनी, रोहित कैसले आदि का सहयोग रहा।