बुढ़ाना । क़स्बे के पीठ बाजार रोड पर स्थित मास्टर सीताराम कश्यप के आवास पर दीपावली के त्यौहार को अवसर पर कश्यप समाज ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें आसपास के क्षेत्र से जिम्मेदार लोगों को बुलाकर एक दूसरे को दीपावली के त्योहार की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर सुशील कश्यप एवं संचालन मास्टर चुन्नुलाल कश्यप ने किया। जिसमें सभी वक्ताओं ने आगामी त्योहारों को प्रेम और भाईचारे से मनाने के लिए अपने अपने विचार रखे। डॉक्टर सोनू कश्यप ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए निवेदन किया है कि सभी प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाये। क्षेत्र के बाजार में आकर छोटे दुकानदारों से खरीदारी करने का आग्रह किया। क्योकि इससे उन दुकानदारो के घर में भी दीपावली की खुशियाँ आएगी जो आपकी खुशियों के लिए अपनी दुकानों पर बैठे हैं। मीटिंग में मुख्य रूप से मास्टर सीताराम कश्यप, प्रमोद कश्यप, चन्द्रपाल कश्यप, जगबीर सिंह कश्यप,विनोद कश्यप, किसान कश्यप सुभाष कश्यप, श्रीपाल सिंह कश्यप, डॉ. आदेश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
कश्यप समाज ने किया गोष्ठी का आयोजन