जानसठ । भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पदाधिकारियों नें सोमवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार जानसठ अमित कुमार को सौंपा।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के संरक्षक गुलाम मोहम्मद जौला की अध्यक्षता में एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया धरना प्रदर्शन का संचालन डॉक्टर सुल्तान राव नें किया । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी उधम सिंह नें कहा कि प्रदेश में किसानों मजदूरों व्यापारियों का सरकारी नीतियों के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है । धरना प्रदर्शन पर पहुंचे तहसीलदार अमित कुमार को एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित सौंपा जिसमें सरकार की उत्पीड़न कार्रवाई के विरोध में सरकार से निम्न मांगे प्रदेश की गन्ना मिलों पर बकाया भुगतान जल्द दिलाया जाए एनसीआर में बिजली की दरें दिल्ली की दरों पर लागू हों पुलिस प्रशासन के द्वारा फर्जी मुकदमे बंद किये जायें प्रदेश में आवारा पशुओं से होने वाली हानि से किसानों की फसलों को बचाया जाए आधार कार्ड बनाने वाले सैंटरो की संख्या बढ़ाई जाए । ज्ञापन लेने के उपरांत तहसीलदार अमित कुमार ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की मांगों को मद्देनजर रखते हुए ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को प्रेषित कर दिया जाएगा धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक गुलाम मोहम्मद जोला राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी उधम सिंह जिला अध्यक्ष चौधरी रियाज डॉक्टर सुल्तान राव इश्तियाक चौधरी कंवरपाल रामबहादुर नौमान आदि मौजूद रहे ।