जय अंबे परिवार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की चौकी एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
नगर के द्वारकापुरी स्थित डॉ पुनीत गर्ग के आवास पर आयोजित माता की चौकी में दिल्ली से पधारे गोपाल अरोरा जेल अधीक्षक सक्सेना डिप्टी कमिश्नर वीके सिंह ने ज्योति प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। माता की
चौकी में भक्तों ने एक से एक भजन गाकर माता का गुणगान किया चौकी के समापन पर श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया माता की चौकी में विशेष रुप से डॉ पुनीत गर्ग दुष्यंत त्यागी मयंक गर्ग आराध्या गर्ग नम्रता गर्ग संदीप रामचंद्र आदि का सहयोग रहा।