शाहपुर। कस्बे में महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जयंती के उपलक्ष्य में कस्बे के बाल्मीकि मंदिर में रात्रि के समय विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध गायकों ने शानदार भजन प्रस्तुत कर भगवान का गुणगान किया। रात्रि के समय जागरण का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सभासद उमेश मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। सोमवार को महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव पर आकर्षक झांकियों, बेंडबाजो व पटा के कलाकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आकर्षक झांकियां वह बैंड बाजों की धुन नगर की परिक्रमा के बाद शोभायात्रा देर रात बाल्मीकि मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डीजे बैंड बाजों की धुनों पर अनुयायियों ने पूरा आनंद लिया महर्षि बाल्मीकि की झांकी नगर में जिधर भी गई वहां वहां उनका अनेकों जगह भव्य स्वागत किया गया महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभा यात्रा को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावा भारी पुलिस बल शोभायात्रा के दौरान मुस्तैदी से तैनात रहा देर शाम तक बाल्मीकि मंदिर में जश्न का माहौल बना रहा विशाल जागरण में नगर क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
फोटो परिचय:- शाहपुर के बाल्मीकि मंदिर में विशाल जागरण के शुभारम्भ अवसर पर पूजन करते अतिथिगण