मुस्लिम राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में भ्रष्ट राजनीति व गौकशी न करने की कसमें खिलाई गई

बुढ़ाना। रविवार के दिन बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जौला में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में आयोजित मुस्लिम राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक मुख्य अतिथि राव सत्तार द्वारा यहां मौजूद हजारों लोगों को कसमें खिलवाई गई कि वे कभी भी गौकशी व भ्रष्ट राजनीति करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। समारोह की अध्यक्षता भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा गुलाम मौहम्मद व संचालन मास्टर फारूख राणा ने किया। यहां पर इल्म, इत्तिहाद व तरक्की को लेकर वक्ताओं द्वारा अपनी अपनी बात कही गई। यहां उत्तराखंड व हरियाणा प्रदेश के लोगों ने भी शिरकत की। समारोह में एन फार न्यूज़ के एडीटर नसीम कुरैशी, कांधला के वरिष्ठ पत्रकार जहीर आरज़ू व दैनिक शाह बुलेटिन के संपादक राव जफरयाब को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुफ़्ती, मौलानाओं, एनसीसी छात्रों, हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। यहां पर एनसीसी के छात्रों ने जूड़ो कराटे व फाइटिंग का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर हरिद्वार के जिला पंचायत अध्यक्ष आफाक राणा, भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हुसैन अहमद, सपा नेता कुंवर शोयब, मंडलाध्यक्ष फारूख तोमर, हापुड़ जिलाध्यक्ष अबूजर चौधरी, शामली जिलाध्यक्ष ठाकुर वसीम एडवोकेट, मेरठ महानगर अध्यक्ष गुलशेर राणा, बुलंदशहर जिला संयोजक कुंवर मुन्ने खां, जिला हापुड़ के ब्लॉक धौलाना के प्रमुख मौहम्मद दिलशाद, भाकियू नेता फजर मौहम्मद, रेशमा राणा मेरठ, राजकुमार प्रधान मेरठ, हाफिज कारी शाहिद, मुफ्ती आजाद, जिलाध्यक्ष राव रहीम चौहान, महासचिव नाजिम राव, मोलवी मुनफेद, पूर्व प्रधान मुन्ना, पूर्व प्रधान उस्मान नंगला, मोमीन हसन, सत्तार दभेडी व सनव्वर चौहान हरियाणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक जीशान अहमद ने समारोह की सफलता पर सभी का आभार जताया।