पदयात्रा का ग्रामीणों ने किया स्वागत


बुढ़ाना 25 अक्टूबर। शुक्रवार को गांधी संकल्प पदयात्रा में अपनी बुढाना विधानसभा के दूसरे दिन डूंगर ,राजपुर, छाजपुर, दुर्गानपुर, बिराल, सैनपुर व कुरालसी गॉवो में स्वच्छ भारत व  जलसंरक्षण व पर लोगों को जागरूक किया। पद यात्रा का ग्रामीणों दुवारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं ने पदयात्रा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, मजदूरों व हर तबके के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। भाजपा द्वारा उज्जवला योजना के तहत ग्रहणीयों को गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य बीमा, किसान बीमा सहित अनेक योजनाएं लागू की है पदयात्रा में मुख्य रूप से  केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, हिमांशु संगल, भाजपा नेता, अंकुश, आर्यन बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।