पुलिस को देखकर गन्ने के खेत में घुसे बदमाश, पुलिस ने की काम्बिंग


रामराज के मध्य गंग नहर पुल पर पुलिस को देखकर कार सवार चार संदिग्ध युवक चलती कार से कूदकर पास के गन्ने के खेत मे जा घुसे। संदिग्ध युवकों की तलाश मे पुलिस तथा ग्रामीणों ने खेतों में घंटों काम्बिंग की परन्तु संदिग्ध युवक पुलिस के हाथ नही लग सके।
सोमवार की दोपहर को मध्य गंग नहर की पटरी पर एक मारूति ईको कार संख्या  यूपी 37 ई 1131 हस्तिनापुर की ओर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब यह कार बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज पुल के निकट पहुॅची तो सामनें से आ रही पुलिस को देखकर कार मे सवार चार युवक कार की गति को धीमा कर कार से कूदकर पास के गन्ने के खेत मे जा घुसे। कार सवार युवकों को इस प्रकार भागता देख पुलिस को शक हुआ तथा पुलिस युवकों के पीछे गन्ने के खेत मे जा घुसी तथा घटना की सूचना बहसूमा थाना क्षेत्र की रामराज पुलिस चैकी को दी। सूचना पर रामराज चैकी प्रभारी गवेन्द्रपाल सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुॅचे तथा संदिग्ध युवकों की तलाश मे घंटों खेतों मे काम्बिंग की परन्तु कोई भी संदिग्ध पुलिस के हाथ नही लगा। निकटतम थाना क्षेत्र होने पर रामराज थाना पुलिस भी मौके पर पहुॅची तथा बहसूमा पुलिस के साथ मिलकर खेतों मे काम्बिंग की। पुलिस के साथ मौके पर पहुॅचे ग्रामीणों ने भी खेतो मे घंटो काम्बिंग की परन्तु कोई संदिग्ध हाथ नही लग सका। संदिग्ध युवकों द्वारा छोडी गई संदिग्ध कार से पुलिस को बच्चों के खिलोने तथा दो बैग बरामद हुए है। चैकी प्रभारी गवेन्द्रपाल ने बताया कार को कब्जे मे लेकर थाने भिजवा दिया है कार के मालिक की पहचान की जा रही है। जाॅच कर कार्रवाई की जायेगी।