जानसठ 12 अक्टूबर जानसठ थाना क्षेत्र के गांव चित्तोड़ा निवासी दो युवको की राजस्थान सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सुनते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौडा निवासी अहसान पुत्र शरीफ, नोनी पुत्र युनुस व उम्मा पुत्र उदयराम गुड का कारोबार करते है जो ट्रैक्टर ट्रॉली से मुजफ्फरनगर से गुड लेकर राजस्थान गये थे उधर से लौटते समय शुक्रवार देर रात दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर नीमराना के पास पहुंचे तेज गति व लापरवाही से आ रहे रोडी से भरे डंफर ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें अहसान 50 वर्ष व नोनी 21 वर्ष की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि उम्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद गांव चित्तौड़ा में पहुंचे तो गांव में मातम छा गया एक साथ दो शव देख लोगो की आँखो से आँसू नही थम रहे थे। सुबह से लोगो के घरों में चूल्हे तक नहीं जले । शनिवार को गमगीन माहौल मे दोनो शवो को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया ।
सड़क दुर्घटना मे दो की मौत, गांव में शोक की लहर