स्कूटी सवार महिला को बाईक सवारों ने लूटा, गंगनहर पटरी पर दिनदहाडे दिया लूट की घटना को अंजाम


भोपा - वित्तीय सहायता समूह से जुडी महिला के साथ लूट की घटना से हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची थाना भोपा व थाना पुरकाजी पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीडिता ने पुलिस को कार्रवाई की गुहार लगाई है। 
कस्बा पुरकाजी स्थित थाने वाली गली में भारत फाईनेन्शियल इन्क्लूजन लि. गांव गांव जाकर महिलाओं के समूहों को लोन देने का कार्य करती है। महिलाआंे को लोन की रकम प्रत्येक सप्ताह किश्त देकर चुकानी पडती है। कम्पनी ने ग्राम रहमतपुर, सिकन्दरपुर व गढवाडा में समूहों में महिलाओं को लोन दिया हुआ है। एक समूह की सदस्या ग्राम गढवाडा निवासी महिला बबीता उर्फ जाॅनी ने बताया कि वह सोमवार दोपहर अपनी स्कूटी द्वारा गंगनहर पटरी के रास्ते पुरकाजी कम्पनी कार्यालय पर समूहों से इकट्ठा हुआ पैसा जमा करने जा रही थी। जैसे ही वह निरगाजनी झाल से लगभग एक-दो किमी आगे पहुंची तभी मोटरसाइकिल सवार युवक युवतीे पीछे की ओर से आये तथा दोनों ने उसको रोकते हुए स्कूटी की चाबी को मांगकर तथा धमकाते हुए स्कूटी की डिग्गी में रखे लगभग 92 हजार रूपये निकालकर धमकी देते हुए फरार हो गये।  पीडिता ने सीकरी चैकी पर आकर घटना की जानकारी दी। सूचना पहुंचे थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल व थाना पुरकाजी प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा, उपनिरीक्षक लेखराज सिंह, संजय कुमार राणा ने घटना की जानकारी प्राप्त की व पास में ही स्थित पैट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पीडिता ने पुलिस से रकम की बरामदगी की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।