बुढ़ाना 14 अक्टूबर। सिासौली को तहसील बनाने का बुढाना के वकीलों व दस्तावेज लेखकों ने विरोध किया है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ वकील हाई कोर्ट जाएंगे।
सिसौली तहसील में बुढ़ाना तहसील से करीब 26 गांव काटकर जोड़े जाएंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि बुढ़ाना तहसील से 26 गांव कटने से तहसील का आकार छोटा हो जाएगा। इन सभी गांवों का तहसील संबंधी कार्य सिसौली चला जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को तहसील के सभी दस्तावेज लेखक व अधिवक्ताओं की संयुक्त मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में सभी की व्यक्तिगत राय ली गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बुढ़ाना के अधिवक्ता हाईकोर्ट जाएंगे। जनहित याचिका दायर करेंगे। सरकार के इस निर्णय का विरोध करेंगे। मीटिंग में सर्वसम्मति से सात सदस्यों की संघर्ष समिति बनाई गई। यह संघर्ष समिति इस मुद्दे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करेंगी तथा आंदोलन की रणनीति तय करेगी। मीटिंग में बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष बाबू सिंह राठी व सचिव विकास त्यागी सहित बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।