बुढ़ाना 06 दिसंबर। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी शुक्रवार को पुलिस बल व कार्यालय स्टाफ को लेकर कस्बे के सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। अधिकारियों ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र व अधिशासी अधिकारी ओमगिरी शुक्रवार को पुलिस बल व कार्यालय स्टाफ को लेकर कस्बे के महावीर तिराहे पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ने सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। अधिकारियों ने चेतावनी दी की सब्जी का फड़, सब्जी व फलों की ठेली सड़क किनारे बनी हुई सफेद लाईन से आगे नही आएंगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की टीम ने सड़क पर कूड़ा ड़ालने वाले दुकानदारों से 2700 रूपये का जुर्माना वसूला। कूड़ा जलाने की घटना में कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार से 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा ऐंसी घटना होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कस्बे को प्रतिबंधित पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए दुकानों पर छापे मारे गए। तीन दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने पर दुकानदारों से 1500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह व कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
fotobdn1 सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाते अधिकारी