पत्ती अवशेष जलाने, फर्जी मुकदमो नाराज है भाकियू
बुढ़ाना 10 दिसंबर। तहसील परिसर में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आयोजित भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन छ्टे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन में पत्ती अवशेष जलाने, फर्जी मुकदमो, आवारा पशु व सरकार द्वारा गन्ने के रेट निर्धारण पर किसानो ने नाराजगी जताई। किसानो ने घरने के दौरान तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर सड़के जाम करने की घोषणा की। तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने बताया कि क्षेत्र के बाय वाला चौराहे व फुगाना चौक पर 11 दिसंबर को जाम लगाया जाएगा। इसके अलावा जिले के दर्जनों स्थानों पर इसी तरह जाम लगाकर अपनी मांगों से प्रशासन को अवगत कराया जायगा। धरने में मुख्य रूप से बाबा धीरसिंह, विपिन, जगवीर सिंह, विजय प्रकाश बालियान, विदुर मोहन, संजीव, मुनसेद, बिजेंद्र, प्रवीन, समरपाल, रणवीर, हकम अली, नरेश, धर्मपाल, सोमपाल, संजय कुमार, आदि भाकियू नेता उपस्तिथ रहे।