बुढ़ाना 10 दिसम्बर। वेतन विसंगति, पेंशन विसंगति,वेतन उच्चीकरन सहित अपनी बारह मांगों को लेकर तहसील के लेखपालों ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। उन्होंने बताया की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती घरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।
वेतन विसंगति, वेतन उच्चीकरन आदि अपनी बारह मांगों को लेकर तहसील के लेखपालों ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। तहसील के सभी लेखपाल मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। सभी लेखपाल एक मत होकर अपनी मांगो को लेकर लेखपाल भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। इस मौके पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश व सचिव ललित मोहन ने बताया कि लेखपालों का घरना मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। धरने का अध्यक्षता मुकेश शर्मा ने किया व सचालन बृजेश शर्मा ने किया। इस मौके पर योगेन्द्र महले, प्रवीण कुमार, ललित मोहन, ओमप्रकाश, हितेश जैन, घनश्याम सिंह, निशा, रविता, विकास, फिरोज आदि लेखपाल मौजूद रहे।