लूटी गई कार अवैध हथियार व पांच पशु बरामद
बुढ़ाना 10 दिसम्बर। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी सखावतपुर चौक के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान रात्रि में एक संदिग्ध सेंट्रो कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। बदमाशो के पास से चोरी की कार, पशु व अवैध हथियार बरामद कर जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी सखावतपुर चौक पर रात्रि मैं पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था। पुलिस ने शामली की ओर से आती हुई एक सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया। कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार व दो कार सवार बदमाशो को हिरासत में ले लिया। जबकी अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशो के पास से सेंट्रो कार से दो बकरे, एक बकरी दो तमंचे व पांच कारतूस बरामद किये। क़स्बा इंचार्ज जयवीर सिंह व उपनिरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा पूछताछ के बाद बदमाशों की निशानदेही से गांव मंदवाड़ा से चोरी की गई भेस व एक बकरी भी बरामद की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए पशु चोर दिलशाद पुत्र सूंडा निवासी किदवई नगर मुजफ्फरनगर व राशिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी खालापार मुजफ्फरनगर को मौके से गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन शातिर चोर सरफराज पुत्र लालू किदवई नगर मुजफ्फरनगर, व इरफान पुत्र जानी निवासी खालापार मुजफ्फरनगर व सरफराज उर्फ बॉलर पुत्र इरफान निवासी कस्सावान मोहल्ला बुढ़ाना के निवाशीहै। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश है। जिनके खिलाफ पूर्व में भी दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है। दोनों पशु चोरो को सम्बंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।