बुढ़ाना 10 दिसम्बर।: कस्बे के तहसील कॉलोनी निवासी अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला ने दबंगों द्वारा उसके मकान की दीवार तोड़कर रास्ता बनाने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी ने मामले की जाच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए लेखपाल को जांच के लिए भेजा।
कस्बे के मोहल्ला तहसील कॉलोनी निवासी अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला मूर्ति देवी ने उपजिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र को शिकायत करते हुए बताया कि उसके पुत्र बाहर काम करते हैं। मंगलवार को दोपहर दबंगों ने उसके मकान के कमरे की दीवार तोड़ दी। दबंगो ने उसमें से रास्ता बनाकर कमरे में रखे सामान के साथ भी तोड़ फोड़ की। महिला के पुत्रों के आने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। उस समय मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र ने लेखपाल को जांच के लिए भेजा। लेखपाल प्रवीण कुमार ने जांच के दौरान बताया कि नक्शे के अनुसार वर्ष 2009 से पहले से कमरा बना है तथा यहां रास्ता नहीं बना है। वह अपनी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे। एसडीएम कुमार भूपेंद्र ने कहा कि दोनों पक्षों से कागजात मंगाए गए हैं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।