बेटी बचाने की दिलाई शपथ


 


बुढ़ाना 20 जनवरी। नगर पंचायत बुढाना कार्यालय परिसर में एसडीएम कुमार भूपेंद्र ने बालिका शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान व समानता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर एसडीएम कुमार भूपेंद्र ने कहा बालिकाएं बालक से कम नहीं होती है। महिलाएं सभी क्षेत्र में नाम कमा रही है। ईओ ओम गिरि ने कहा लड़की को लड़के से कमतर नहीं मानना चाहिए। लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों के बराबर भागीदारी निभा रही है। इस अवसर पर नीरू केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर, दिनेश त्यागी, दिनेश कुमार, सतीश पंवार, सचिन गोयल, सचिन कोरी, सुमित, शाहआलम, सुधीर, राजवीर, सभासद, सफाई कर्मचारी व नगर के पुरुष व महिलायें भी उपस्थित रही।