सिक्योर लाइफ पोलीक्लीनिक बुढ़ाना पर मनाया गया 71वा गणतंत्र दिवस


बुढाना उमरपुर चौकी प्रभारी ब्रह्मजीत तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज को किये पुष्प अर्पित।


जहाँ सम्पुर्ण देश राष्ट्रीय पर्व को मना रहा है वही कस्बा बुढ़ाना के कांधला रोड पर स्थित सिक्यॉर लाईफ पोली क्लीनिक पर भी डॉ.सोनू कश्यप द्वारा गणतंत्र दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़ाना की उमरपुर चौकी प्रभारी ब्रह्मजीत तोमर को आमन्त्रित किया गया।जिन्होंने डॉ.सोनू कश्यप और डॉ.शेखर कुमार के साथ मिलकर सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज को पुष्प अर्पित कर देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया और उसके बाद मिष्ठान वितरीत किया। कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति प्रमुखता से रही।क्लीनिक के पास स्थित सभी हिन्दू मुस्लिम दूकानदार भाइयो ने मिलकर गणतंत्र दिवस का पर्व ख़ुशी से मनाया।डॉ.सोनू कश्यप ने भाईचारे का सन्देश देते हुए कहा कि "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा।"सभी ने मिलकर ख़ुशी से 71 वा गणतंत्र दिवस मनाया और भाईचारे के साथ सभी त्योहारों को मनाने की अपिल की। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालो में डॉ.शेखर कुमार,मुकेश कश्यप(नानू), देवेंद्र कुमार(उपनिरिक्षक,बुढ़ाना थाना),शमिम सैफी जी(समाजसेवी),मोहित त्यागी(एडवोकेट), फारुख सैफी,अनिल,शमशाद,दिलशाद, दलिप सिंह (कोयले वाले),टिंकू(भारतीय रेलवे),सोनू बंसल,मोहित कश्यप,फुरकान,समीर रंगरेज आदि उप्स्थित रहे।