मुजफ्पफरनगर की गोल मार्किट में वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अहमद यासिर ने अपनी टीम के साथ व्यापारियों को पंजीकरण के लिए जागरूक किया। यहां उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के लाभ के बारे में बताया। यहां व्यापारियों को बताया गया कि जीएसटी का पंजीकरण बहुत आसान है। पंजीकरण कराने के बाद व्यापारी के लिए कोई मुश्किल नहीं है। उन्हें बताया गया कि राज्य में पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रूपये का व्यापारी दुर्घटना बीमा भी बिल्कुल निःशुल्क मिलता है। असिस्टेंट कमिश्नर अहमद यासिर के नेतृत्व में वाणिज्य कर अधिकारी जय प्रकाश, प्रधान सहायक अनिल कुमार व कनिष्क सहायक आशीष कुमार के साथ यहां अफसरों ने सैकडो व्यापारियों से सम्पर्क साधा। गोल मार्किट में लगाये गये स्टॉल में गुड्स सर्विस टैक्स के बारे में व्यापारियों को विस्तार से समझाया गया। जिसके तहत बाजार में ऐसे व्यापारियों को भी सूचीबद्व किया गया, जिन्होंने किन्हीं कारणो से अभी तक भी जीएसटी के अन्तर्गत पंजीकरण ही नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रीमियम नहीं लिया जायेगा। देश के किसी भी राज्य से खरीदे गये माल पर आईटीसी की निर्बाध् सुविधा मिलेगी। डेढ करोड तक की वार्षिक आय वाले छोटे कारोबारियों को समाधान योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापारी को जीएसटी के किसी कार्य हेतु दफ्तरो के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, बल्कि सभी कार्य घर बैठकर ऑनलाईन किये जा सकते है। असिस्टेंट कमिश्नर अहमद यासिर ने पंजीकरण के लिए व्यापारी संगठनों से भी सहयोग मांगा है। इनका कहना था कि व्यापारी संगठन पंजीकरण कार्य में सहयोग देकर देश हित का काम करे।
वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अहमद यासिर ने अपनी टीम के साथ व्यापारियों को GST पंजीकरण के लिए जागरूक किया