आरोग्य मेले में 420 मरीजों का परीक्षण किया


बुढ़ाना 23 फरवरी। प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार रविवार को क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगों से संबंधित जानकारी एंव आवश्यक जांच का आयोजन हुआ।


                        प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार रविवार को क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंगला, कुरालसी तथा मौहम्मदपुर राय‌सिंह में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया एंव कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी एंव आवश्यक जांच का आयोजन हुआ। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.‌ विक्रांत ने बताया कि पीएचसी नंगला में, पीएचसी कुरालसी  व पीएचसी मौहम्मदपुर रायसिंह में कुल मिलाकर 420 महिला एंव पुरूष विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच हुई। जांच के बाद उपचार हेतु दवाईयां दी गई। उन्होने बताया कि इस मेले में कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एंव उनके उपचार हेतु समुचित कार्रवाई की जाएगी।