बुढाना 27 मार्च। खेत से चारा लेने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
तहसील क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी निखिल (25) पुत्र परण सिंह दो वर्षों से डूंगर बिजली घर पर लाइनमैन के पद पर संविदा पर कार्यरत था। उसके खेत गांव राजपुर के पास है। शुक्रवार को करीब सुबह 9 बजे निखिल भेंसा बुग्गी पर खेत से चारा लेने गया था। खेत में पहले से छुपे बदमाशों ने निखिल पर गोली चला दी। निखिल की गर्दन पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर दोनों थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा सहेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि डूंगर निवासी निखिल की हत्या कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या -खेत से चारा लेने गया था युवक -अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज