ईओ के निर्देश पर कर्मचारियों ने वार्ड 16 में किया सेनेटाइजर का स्प्रे

बुढ़ाना। मौहल्ला मिर्दगान के लोगों की शिकायत पर बुढ़ाना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओम गिरि के निर्देश पर आज सोमवार के दिन बुढ़ाना नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बुढ़ाना नगर पंचायत के वार्ड 16 के मौहल्ला मिर्दगान में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इस दौरान मौहल्ले के लोगों ने छिड़काव करने आई 3 सदस्यीय टीम की सराहना करते हुए टीम की तारीफ की। दूसरी और ईओ ओम गिरी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव बुढ़ाना के सभी वार्डों में किया जा चुका है। बाकी अगर कहीं से भी शिकायत आ रही है तो वहां पर टीम को तुरंत भेजकर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। ये अभियान लगातार नगर में जारी रहेगा। छिड़काव होने से मौहल्लेवासी खुश नजर आये