बुढ़ाना 28 मार्च। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओमगिरी व पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी ने नगर पंचायत परिसर में गरीबों व मजदूरों के लिए खाना बनवाया। अधिशासी अधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र के साथ कस्बे में घूमकर गरीब मजदूर परिवारों में खाने का वितरण किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कस्बे में पीलीभीत व बाहर के राज्यों से मजदूर परिवार मजदूरी करने आए हुए है। लॉकडाउन के कारण मजदूरी कार्य बंद हो गया है। बाहर से आए मजदूरों के सामने रोटी की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे परिवारों में जाकर उपजिलाधिकारी ने आटा, दाल-चावल व आलू के पैकेट का वितरण किया। गरीब 35 परिवारों में खाने के साथ-साथ राशन के पैकेट भी बांटे गए।
एसडीएम व ईओ ने खाना बटवाया