बुढाना31 मार्च। जनपद में नोवेल कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के दृष्टिगत हुए लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की रोकथाम हेतु टीम बनाई गई है। जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित टीम के प्रभारी अधिकारी संयुक्त रूप से डिप्टी कमिश्नर राज्य कर प्रवेश तोमर व डिप्टी कलक्टर अजय कुमार बनाये गए है। क्षेत्र में सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिलापूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ,अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा चमन लाल व सचिव ,मण्डी समिति राकेश कुमार हैं। टीम को आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्यान्न,रसद,दवाइयां,पशु आहार इत्यादि की जमाखोरी न होने देने व आवश्यक वस्तुओं को ओवर रेट पर बेचे जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अधिकारियों द्वारा बाजार / मण्डी का भ्रमण किया जा रहा है व व्यापारियों को चेताया जा रहा है। लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी की सूचना फोन न0 9453123000 व 7235001731 पर दे सकते है। दूसरी ओर एसडीएम कुमार भूपेंद्र ने 1 अप्रेल से राशन की दुकानों पर राशन वितरित किये जाने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस रखने व भीड़ न लगाने के निर्देश दिए है।
कालाबाजारी रोकने को टीम बनी