कोई भूखा ना सोये यह सब मिलकर फ़र्ज़ निभायें- मौलाना अरशद मदनी

बुढ़ाना 30 मार्च। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैय्यद अरशद मदनी साहब के निर्देश पर असहाय गरीब लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना व जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम क़ासमी के संयुक्त सहयोग से राशन बांटा गया।
                       परेशान हाल व्यक्ति जमीयत उलमा के वर्कर्स से संपर्क कर लें। मदद पाने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत मे लोकडाउन होने की वजह से लोग अपने अपने घरों में है। ऐसे में बहुत से परिवार भूखे है। कोई भूखा ना सोये इस पहल का आगाज़ करते हुये जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी द्वारा गरीब असहाय लोगो की मदद के लिये जमीयत की सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया। सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना ने मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी के सहयोग से गरीब असहाय लोगो में राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी, हाफिज शेरदीन, हाफिज तहसीन व आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि सभी लोगो को ऐसी मुसीबत के समय मे अपने आसपास गरीब असहाय लोगो का सहयोग अवश्य करें। जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई परेशान हाल व्यक्ति जमीयत के वर्कर्स से सम्पर्क कर सकता है। बुढ़ाना जमियत सदर हाफ़िज़ शेरदीन आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि सभी समाजिक संस्थाओ व राजनीति पार्टियों से अपील करते हुये कहा कि सभी मिलजुल गरीबो का ख्याल रखें। मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी जिला महासचिव ने सभी व्यक्तियों से लोकडाउन का पूर्ण पालन करने व प्रशासन का पूर्ण सहयोग की अपील की। इस दौरान हाफिज शेरदीन, हाफिज तहसीन, आसिफ क़ुरैशी, हाफिज शहज़ाद, राशिद मंसूरी, हकीम अकरम अली, जमशेद आलम, आरिफ तुफैल, हाफिज नईम, इस्लाम सेफी, इस्लाम मंसूरी, इसरार क़ुरैशी, हाजी शराफत अली और शाहिद क़ुरैशी आदि ने जमीयत द्वारा राशन वितरण में सहयोग किया।