निजामुद्दीन से आई जमात को किया क्वारंटाइन

बुढ़ाना 31 मार्च। कस्बे में स्थानीय पुलिस ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों के साथ कस्बे की मस्जिदों का दौरा कर तब्लीगी जमाअत की जानकारी जुटाई मंगलवार को कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह ने कोतवाली प्रभारी कुशलपाल सिंह के निर्देश पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारी आसिफ क़ुरैशी हाजी शराफत हाफिज शेरदीन मास्टर अकबर को साथ लेकर मदीना मस्जिद व मरकज़ के साथ इमली वाली मस्जिद का दौरा कर मस्जिदों में राजस्थान व हरियाणा तमिलनाडु की रुकी हुई जमातों की जानकारी जुटाई । कस्बा इंचार्ज जयवीर सिंह ने सभी जमातियों को कोरोना वायरस के सम्बंध में विस्तार से समझाया।स्वास्थ्य विभाग के डॉ हरेन्द्र सिंह ने मस्जिदों पर स्टीकर लगाकर समस्त जमातियों को 14 अप्रैल तक मस्जिदों में रहने के निर्देश के साथ साथ सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा।
आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रशासन के सहयोग के लिये तैयार है आसिफ क़ुरैशी ने समस्त जमातियों के व्यक्तियों से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के पालन करने की अपील की व अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी अपील की।इस दौरान हाफिज शेरदीन मास्टर अकबर हाजी शराफत आरिफतुफैल आदि मौजूद रहे।