बुढ़ाना 28 मार्च। उपजिलाधिकारी कुमार भूूपेन्द्र ने बताया कि कस्बे की मैसर्स कन्हैया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनीष तायल द्वारा दाल व बेसन पर ऑवर रेट लेने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर शनिवार को दुकान पर छापा मारा गया। स्टाक रजिस्टर के अनुसार दाल एंव बेसन अधिक पाया गया। उन्होने बताया कि दाल पर मंडी शुल्क अदा नही किया गया था। मंडी शुल्क अदा न करने पर उपजिलाधिकारी ने दुकान मालिक पर 1 लाख 3 हजार 125 रूपये का जुर्माना किया। उन्होने बताया कि जुर्माना तत्काल वसूला गया। उन्होने दुकानदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थो की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ऑवर रेट की शिकायत पर एसडीएम का छापा