बुढ़ाना 27 मार्च। कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में हुए लोकडाउन के बाद लोगों का आना जाना प्रतिबंधित है। इसके चलते दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों व रिक्शा चालक आदि लोगों का जीना मुहाल है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी व सामाजिक संगठन लोगों की जरूरत पूरा करने के लिए आगे आए है।
कस्बे में कई स्थानों पर प्रशासन व सामाजिक संगठन के लोगों ने गरीब लोगों को जरूरत का सामान मुहैया कराने के लिए प्रयास किए हैं। इस दौरान कई स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को सामान बांटा गया। कस्बे में तहसील के पास, चांदनी वाला मंदिर के पास घुमंतू परिवार में बना बनाया भोजन बाटा गया। प्रशासनिक अधिकारी व सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंदों को 3 किलो आलू, 2 किलो चावल, 5 किलो आटा, व नमक की थैली का पैकेट बनाकर भी वितरित किया। उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी व नगर पंचायत इओ ओमगीरी ने बताया कि नगर के व्यापारी व सामाजिक संगठनों तथा नगर पंचायत ने जरूरतमंद लोगो को राशन देने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने देंगे। प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संगठनों द्वारा ड्राई राशन के पैकेट तैयार किए गए हैं। जो लोग रोज दिहाड़ी मजदूर पैसे कमाते हैं उनके सामने संकट की घड़ी है। ऐसे लोगों को घर घर जाकर राशन वितरित किया जाएगा। एस मौके पर क़स्बा इंचार्ज जयवीर सिंह, राजेश संगल, डॉ सोनू कश्यप, हिमांशु, सतीश, सचिन सहित नगर पंचायत का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।