लॉक डाउन में लोगो को जागरूक किया

ख़तौली: महाविद्यालय के चित्रकला विभाग की प्रवक्ता और चित्रकार डॉ० ऋचा जैन ने कोविड-19 महामारी के समय लॉकडाउन की स्थिति को अपनी कलाकृति के माध्यम से उकेरा, जिसका शीर्षक दिया गया है। लॉकडाउन एस्केप यह चित्र कोविड-19 महामारी के समय की त्रासदी, नगरों, गलियों में छाए एकांत और खालीपन को दर्शाता है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव मुकेश कुमार जैन तथा प्राचार्या और चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ० नीतू वशिष्ठ ने इस चित्र की बारीकियों को देखकर  चित्रकला प्रवक्ता डॉ० ऋचा जैन के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा लॉकडाउन के वास्तविक रूप को कला के माध्यम इस प्रकार प्रस्तुत करना काबिले तारीफ है। इस चित्र से प्रेरित होकर चित्रकला विभाग के छात्र-छात्राएं निरंतर चित्र सर्जन में लगे हुए हैं। वही नगर पालिका चैयरपर्सन बिलकिस बेगम द्वारा कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये जीटी रोड पर कोतवाली व जानसठ तिराहे समेत अन्य स्थानों पर लॉक डाउन के सम्बंध में सड़कों पर जागरूकता संदेश लिखवाया गया। जिसमें लोगो से लॉक डाउन का पालन कर अपने घरों में रहने की अपील की आकृति बनाई गयी।