‘पास’ की चाहत में अफसरों के चेहतों की मिन्नतें

कलक्ट्रेट पर प्रतिदिन फरियाद लेकर पहुंचने वालों की बढी संख्या



मुजफ्फरनगर।  मुझे बहुंत जरूरी काम है। साहब मेरे बच्चे बाहर फंसे हुए हैं, कुछ इन्ही फरियाद के साथ अफसरों के दरबार पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ रही है। कुछ ऐसे है जो अफसरों के चेहतों की मिन्नतें कर उनके आगे पीछे घूमते नजर आ रहे हैं।
दरअसल लाँक डाउन के दौरान गैर जनपदों व अन्य प्रांतों में जनपद के सैकडों लोग फंसे हुए है,मजदूरों को वापस लाने की गाइडलाइन तो शासन स्तर से जारी कर दी गई ,लेकिन इसके अलावा अन्य लोगों को सामने अब स्थानीय प्रशासन ही एक साधन है,जहां से पास जारी होने के बाद लोग अपनों से मिलकर उन्हे वापस लाने की जुगत में है। कलेक्ट्रेट पर फरियाद लेकर पास लेने की आस में लोगों की संख्या लगातार बढ रही है। कुछ लोगों को एडीएम प्रशासन के कार्यालय से तो कुछ को एसडीएम सदर के यहां से पास जारी किए जा रहे हैं। कलक्ट्रेट पर एडीएम प्रशासन के कार्यालय पर लोगों की प्रतिदिन •ाीड सवेरे से ही नजर आने लगती है।
कुछ लोग ऐसे हैं जो कहीं से कोई रास्ता नहीं नजर आने पर अफसरों के चहेतो  के चुंगल में फंसे हुए है और उनकी मिन्नते कर रहे हैं। कई लोग तो ऐसे •ाी है जो अफसरों के कार्यालयों के बाबुओं की डाट खाकर फजीहत झेल रहे हैं।