मुज़फ्फरनगर: रालोद की राष्ट्रीय महासचिव रमा नागर ने लोकडाउन के दौरान ठप पडी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पैट्रोल व डीजल के दामों में टैक्स वद्धि की रालोद निंदा करते हुये सरकार के इस फैसले को अनुचित व गलत बताया है। उन्होंने कहा कि
करोना से जारी इस लडाई में प्रदेश के हर वर्ग को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को इस समय कीमत बढ़ाने के बजाए कम करनी चाहिए थी।
पेट्रोल-डीजल के दामों में टैक्स वृद्धि निंदनीय: रमा नागर