पुरकाजीः कस्बे में नगर पंचायत के द्वारा नाले की सफाई कार्य चल रहा है। इस बाद नाले की सफाई को जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है, पुरकाजी में जेसीबी के द्वारा नाले की सफाई पहली बार ही की जा रही है। और इस जूनियर स्कूल वाले नाले की सफाई सभी व्यापारियों के स्लैब उठवाकर कराई गई। जिससे की नाले की अच्छी प्रकार से सफाई की जा सके। और नाले की सफाई का कार्य नगर पंचायत के सफाई कर्मियो के द्वारा बहुत तेजी से कराया जा रहा है। और जो नाले से मलबा निकाल रहा है उसका मलबे को भी जेसीबी की मदद से उठाया जा रहा है। जिससे की सडको पर गंदगी न फैले। लक्सर रोड पर चार दिन पूर्व जेसीबी के द्वारा ही सफाई कार्य किया गया था। उस मलबे को उठावाकर वहां पर सफाई कर्मी झाडू लगाकर दुरूश्त कर रहे है। यही कारण है कि पुरकाजी में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सफाई नायक रविकांत के नेतृत्व में मैनपाल सिंह अपने साथियों से कस्बे कें साफ सफाई का कार्य कराने में लगे हुए है। वही पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की है। ई ओ मनोज यादव व मुख्य लिपिक समर काजमी भी नगर पंचायत कर्मचारियो को दिशा निर्देश देकर साफ सफाई का कार्य कराने में लगे हुए है।
पुरकाजी में नाले की सफाई का काम जेसीबी से शुरू